New Appointment || हिमाचल में टीजीटी बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट जारी, इन्हें मिली नियुक्ति
न्यूज हाइलाइट्स
New Appointment || हिमाचल सरकार (Himachal government)बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार (employment ) दे रही है। इसी कड़ी में हिमाचल में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (primary education directorate) ने यह रिजल्ट ( result) जारी कर दिया है।आज यानी बुधवार को टीजीटी बेंचवाइज (batchwise ) भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
भर्ती अक्टूबर नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। टीजीटी आर्ट्स, ( TGT arts) मेडिकल (medical) और नॉन मेडिकल ( none medical) में 924 अभ्यर्थियों (candidate) को नियुक्ति मिली है। आज यानि बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 416 उमीदवारों की न्युक्ति हुई है।। नॉन मेडिकल में 300 और मेडिकल में 169 पदों पर नियुक्ति हुई है। टीजीटी नों मेडिकल में डब्ल्यूईएक्सएम में 20 मेडिकल में 19 को अभ्यर्थियों (candidate ) को नियुक्ति मिली है।