Weather Update: शिमला : हिमाचल (Himachal) में अब मानसून (Monsoon) पूरी तरह दस्तक दे चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र (Weather Department) शिमला ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। बीते 20 जून को शिमला (Shimla), सिरमौर (Sirmaur), किन्नौर (Kinnaur) और कांगड़ा (Kangra) के कुछ हिस्सों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी हुई है। जिससे प्रदेश के इन जिलों में बारिश वह मौसम खराब हो रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में आज दोपहर के बाद भारी बारिश हो रही है। हमीरपुर (Hamirpur), मंडी (Mandi), सिरमौर (Sirmaur) और कांगड़ा (Kangra) में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
नादौन (Nadaun) में सबसे ज़्यादा 63.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कांगड़ा में 55.5, पांवटा साहिब में 49.0, हमीरपुर में 46.0 और मंडी में 34.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शिमला (Shimla), कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। 25 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) इन पांच जिलों में जारी किया गया है । जिनमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर। वहीं शिमला, सोलन (Solan), बिलासपुर और मंडी जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) है।
26 जून को मौसम विभाग ने ऊना (Una), बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर (Hamirpur) और कांगड़ा (Kangra) में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट लागू रहेगा। 27 जून को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कमजोर होने की संभावना है। उस दिन केवल मंडी जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि शिमला, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में हल्की बारिश के आसार हैं।