Missing Student || कोटा से लापता छात्र 11 दिन बाद मिला हिमाचल पुलिस को मिला, बोल डिप्रेशन में था छात्र

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Missing Student || राजस्थान के कोटा जिले से 11 दिन पहले लापता हुए कोचिंग छात्र (coaching student) का पता लग गया हैम पुलिस के अनुसार छात्र कोटा से हरिद्वार और उसके बाद धर्मशाला (Dharamshala ) पहुंच गया ।लोकल पुलिस की मदद से छात्र को संरक्षण में ले लिया गया है। इस समय छात्र सुरक्षित है ।कोटा को शिक्षा नगरी (education city) इसके नाम से भी जाना जाता है ,यहां से 11 दिन पहले लापता हुए छात्र पियूष को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ढूंढ (search) निकाला है ।लापता हुआ छात्र उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है। शुक्रवार शाम को कोटा पुलिस को इनपुट( input ) मिला था की कोचिंग छात्र धर्मशाला में है।  उसके बाद कोटा पुलिस ने धर्मशाला में छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया और अब कोटा लेकर जा रही है।

पुलिस के अनुसार डिप्रेशन में है छात्र

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  छात्र जो है वह डिप्रेशन (depression ) में लग रहा है ।पुलिस उसे सुरक्षित तौर पर कोटा लेकर आ रही है। छात्रा के परिजन भी पिछले 11 दिनों से कोटा में है मशुक्रवार को छात्र के चाचा ने बताया था कि हमें जानकारी मिली है कि आज शाम को बच्चा मिल जाएगा। कोटा लाने के बाद छात्र की काउंसलिंग (counseling ) करवाई जाएगी उसके बाद पूर्ण रूप से पता चल पाएगा की छात्रा में क्या समस्या है।

11 दिन पहले हुआ था लापता

 डिप्रेशन के चलते छात्र अपने ही कमरे में बिना बताए हॉस्टल (hostel ) से निकल गया था और स्टेशन होते हुए ट्रेन से धर्मशाला पहुंच गया। यह छात्र 2 साल से कोटा में प्रतियोगी परीक्षा ( competative examination) की तैयारी कर रहा है। पीयूष इंदिरा विहार के हॉस्टल में रहता था और 13 फरवरी से लापता था। राजस्थान कोटा से पुलिस की एक टीम और प्रोफेशनल टीम आईपीएस पंकज के नेतृत्व में छात्र के परिजनों के साथ धर्मशाला के लिए रवाना हुई है और टीम छात्र को आज कोटा वापस ले आएगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह धर्मशाला कैसे पहुंच गया था।