HPPSC शिमला: सरकाघाट के युवा प्रिंस शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) की परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। चौरी पंचायत के गमधौल गांव के प्रिंस ने लोकसेवा आयोग (public service Commission) द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा (Ayurvedic Medical Officer Recruitment Exam) में सफलता हासिल की है, जो उनकी प्रतिभा का लोहा मनवाता है।
प्रिंस ने पहले डिवाइन बड्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, जबकि जमा दो में वह डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर (DAV Public School Sundernagar) से पढ़ाई ली। बाद में शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर (Ayurvedic Medical College, Bilaspur) से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल की। महाराष्ट्र से वे हाल ही में एमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रिंस ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा बलिराम शर्मा, दादी सत्या देवी, माता-पिता, चाचा-चाची, मामा नंदलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा और शिक्षकों को दिया है। प्रिंस और उनके परिवार को सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंद्र मोहन शर्मा और पंचायत प्रधान कांता देवी ने बधाई दी है।