बड़ी उपलब्धि: चीन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाएगा हिमाचल के किसान का बेटा, बना असिस्टेंट प्रोफेसर

मंडी: Himachal Pradesh हर दिन शिक्षा में सुधार कर रहा है। यहां पढ़े लिखे युवा आज देश भर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। प्रदेश के युवा भी हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां के […]

बड़ी उपलब्धि: चीन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाएगा हिमाचल के किसान का बेटा, बना असिस्टेंट प्रोफेसर

मंडी: Himachal Pradesh हर दिन शिक्षा में सुधार कर रहा है। यहां पढ़े लिखे युवा आज देश भर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। प्रदेश के युवा भी हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां के युवा देश विश्व भर में हिमाचल का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा ने अपनी प्रतिभा के कारण अब विदेश में नौकरी पाई है।

Chinese University  में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के 30 वर्षीय युवा का चयन हुआ है। अब हिमाचल प्रदेश का युवा यानी एक Chinese University में विद्यार्थियों को शिक्षित करेगा। यह रोपड़ी गांव युवक मंडी जिले के दुर्गम सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी में है। 30 वर्षीय डॉ. संजय कुमार युवक है। संजय कुमार चीन की यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करेगा।

एक छोटे से गांव के रहने वाले संजय के इस चयन से ना सिर्फ उनके माता पिता बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डॉ संजय अब चीन के बच्चों को शिक्षित करेंगे। डॉ संजय कुमार का चयन चीन के शियान स्थित जियोतोंग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेटिरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग में हुआ है। हालांकि संजय का चयन जनवरी माह में हो गया था, लेकिन दस्तावेजों की औपचारिकताओं को पूरा करने में समय लग गया। अब डॉ संजय ने चीन की उड़ान भर ली है।

यह भी पढ़ें: Khan Sir Patna: रक्षाबंधन पर Khan Sir की कलाई में 7000 Rakhi, बना दिया Record

संजय ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह विदेश जाकर वहां के बच्चों को पढ़ाऊँगा। जो उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। डॉ. संजय ने बताया कि उनका चयन चीन की जियोतोंग यूनिवर्सिटी में कई ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद हुआ था। उनका कहना था कि वे चार वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्त हुए हैं। इस दौरान प्रति वर्ष २५ लाख रुपये का पैकेज मिलेगा।

डॉ. संजय कुमार मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता भीमसिंह गांव में रहकर खेती करते हैं। वहीं उनकी माता डोमला देवी घरेलू काम करती हैं। थुनाग स्कूल से डॉ. संजय ने बारहवीं तक पढ़ाई की है। बाद में उन्होंने बासा के डिग्री कॉलेज से डिग्री प्राप्त की। Dr. संजय ने HPU से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद JP University से फिजिक्स में पीएचडी किया। इस दौरान, उन्होंने बतौर शिक्षक भी कई निजी संस्थानों में काम किया। Dr. संजय कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया। हर फैसले में वह उनके साथ रहे। जिसके चलते ही उन्होंने जमकर मेहनत की और अपने सपने का साकार किया।

यह भी पढ़ें ||  Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, सतहत्तर, अठहत्तर और उनहत्तर में कौन बड़ा होता है?

सुपर स्टोरी

Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Emergency fund : मुसीबत में पैसों की कमी से परेशान न हों, जानिए गोल्ड लोन, एडवांस सैलरी लोन और अन्य...
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट
Best FD Rates : 1 साल की FD पर होगी बंपर कमाई, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्ट
HAS Oshon Sharma : कौन हैं हिमाचल की लेडी HAS ओशिन शर्मा?, जिसे पहले DC ने भेजा नोटिस फिर सरकार ने किया तबादला
PNB Bank : PNB के ग्राहकों को एक अक्टूबर से लगेगा बड़ा झटका, 5 बड़े नियमों में होगा बदलाव
RBI New Guideline: RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की बड़ी गाइडलाइन, जान ले नहीं तो होगा पछतावा