Himachal Crime News : 107 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Three accused arrested with 107 grams of chitta in Kullu district of Himachal Pradesh
Himachal Crime News : SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शाड़ाबाई में खेम राज के घर की नियमानुसार जांच की, जिसमें 107 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने खेम राज (34 साल), प्रवेश कुमार (32 साल) और भोला दत्त (42 साल) को गिरफ्तार कर लिया है।
Himachal Crime News : कुल्लू: हिमाचल पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चलाये अभियान में सफलताएं हांसिल की जा रही है। वहीं इस कड़ी में जिला कुल्लू पुलिस ने तीन लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 107 ग्राम चिट्टा बरामद किया हुआ है। हेरोइन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से ये नशा लेकर आए थे और कौन-कौन लोग उनके साथ थे।
NDPS Act के तहत मामला दर्ज
SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शाड़ाबाई में खेम राज के घर की नियमानुसार जांच की, जिसमें 107 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने खेम राज (34 साल), प्रवेश कुमार (32 साल) और भोला दत्त (42 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को बड़ी मात्रा में हेरोइन मिली है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुलिस जांच अभी भी जारी है।