कुल्लू: कुल्लू जिले के आनी में भूस्खलन की जद में आने से 5 से अधिक संख्या में भवन ताश के पत्तों की तरह बिखर कर ढह गए हैं। आरंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है, क्योंकि प्रशासन ने इन भवनों को पहले ही खाली करवा दिया था। आनी बस स्टैंड के पास 2 से 3 और भवनों के गिरने का खतरा बना हुआ है।
हादसा वीरवार को सुबह करीब 9:40 मिनट पर हुआ है। एक भवन में पहले कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरे भवन में SBI बैंक भी चल रहा था। इन्हें जुलाई महीने के भारी बारिश के बाद प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए पहले ही खाली करवा दिया था। उस दौरान इनके नीचे की जमीन धंसनी शुरू हो गई थी।
BREAKING | हिमाचल में आज सुबह पहाड़ी धंसने के ढहे मकान
– एक हफ्ते पहले खाली कराए जा चुके थे घर@BafilaDeepahttps://t.co/smwhXUROiK#Himachal #HimachalPradesh #Landslide #Disaster pic.twitter.com/QW3xGUpdVx
— ABP News (@ABPNews) August 24, 2023
वहीं बिल्डिंगें ढहने के बाद आनी के लोग डर के साए में हैं। खासकर जिनके मकान इस घटना स्थल के साथ बने हैं, वह अब नुकसान को लेकर ज्यादा चिंतिंत हैं। बता दें कि पहाड़ों पर इस बार बारिश में भारी तबाही मचा रखी है और इस तरह के दृश्य हिमाचल के अन्य इलाकों से भी लगातार सामने आ रही हैं।