skip to content

हिमाचल: 24 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ पुलिस ने रंगे हाथाें दबोचा, ऐसे मिली सफलता ।। Himachal Kullu News

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal Kullu News: कुल्लू: जिला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम भुंतर दियार रोड पर नाके पर थी। उस समय उन्होंने एक गाड़ी (HP-34D-8367) की तलाशी ली, जिसमें प्रेम चंद (24) पुत्र ढाले राम निवासी गांव निगना डाकघर दियार कुल्लू सवार था, जिससे 5.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बाद में व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति प्रेम चंद के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि व्यक्ति को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा