skip to content

Himachal Kullu News || कुल्लू के बंजार घाटी में दीवली की रात को भीषण आग, दो मंजिला मकान जलकर राख

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal Kullu News || कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार घाटी में दिवाली के पावन अवसर पर पढारनी  गांव में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। इस अग्निकांड में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है उधर दमकल विभाग बंजारा की टीम को घटना की सूचना मिलते ही देर रात को मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक पढारनी  गांव में एक घर को दीपावली की रात को अचानक भीषण आग लग गई इस घटना में शेरू पुत्र भजनू राम का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है वहीं प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह को मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी हुई है

Himachal Kullu News || कुल्लू के बंजार घाटी में दीवली की रात को भीषण आग, दो मंजिला मकान जलकर राख
Himachal Kullu News || कुल्लू के बंजार घाटी में दीवली की रात को भीषण आग, दो मंजिला मकान जलकर राख