Himachal Hindi News || गहरी खाई में गिरी बोलैरो कैंपर, 2 की मौत, चार गंभीर घायल
Bolero camper falls into deep ditch, 2 dead, 4 seriously injured
Himachal Hindi News || किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसेमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देरशाम को पेश आया हुआ है।
Himachal Hindi News || किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसेमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देरशाम को पेश आया हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को बुधवार सुबह मिली हुई है। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्रुआ गांव में बोलेरो कैम्पर (HP 25C-2009) खाई में गिरने से दो की मौत, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में हादसे के समय 6 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान संदीप (25) पुत्र सुंदर लाल निवासी ब्रुआ तथा संजीव पुत्र लक्ष्मी भगत निवासी ब्रुआ के रूप में हुई है। घायलों में परमवीर पुत्र बुद्धि, विपिन पुत्र किशोरी, कुशाल पुत्र सुबीर दास तथा मुकेश पुत्र किशोरी शामिल है। सभी ब्रुआ निवासी बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच कर रही है।