Himachal News कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बीते दिन माैसम खराब होने से शुक्रवार सुबह बारिश के बीच अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी है। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने परिवार के साथ भेड़-बकरियां चरने के लिए गए हुए थे। बारिश के चलते कुछ दूरी पर बैठ गए। मृतकों का नाम पिता ठाकुर दास (69) और अंकित (19) था। दोनों संबंधों में दादा-पोता का बताये जा रहे है। राख निवासी संजय कुमार ने बताया कि पिता और भतीजे की मृत्यु के बाद उसने पंचायत प्रधान को तुरंत सूचना दी। पालमपुर पुलिस की एक टीम इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: आपदा के बीच CM सुक्खू ने पेश की मिसाल, अपने सभी निजी बैंक खाते से दान की 51 लाख रुपए की राशि
आकाशीय बिजली गिरने से 60 से अधिक भेड़ों की मौत
वहीं महाल चकबन धार में बिजली गिरने से 60 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। जिससे भेड़ पालक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही कई घरों में बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण जल गए। क़स्बा निवासी भेड़ पालक निक्कू राम ने बताया कि योल निवासी पाधा राम की 200 भेड़ों, सालग निवासी सुभाष चंद की 100 भेड़ और उसकी 160 भेड़ों के साथ अंदराड़ की पहाड़ियों पर भेड़-बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान बिजली गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने पशु विभाग की टीम को मौका के रवाना कर दिया है। उनकी मौत होने से अब दुखों का पहाड़ टूट गया है। एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने बताया कि दोनों प्रकरणों को प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत सहायता राशि के लिए कलेक्टर के पास भेजा गया है। राहत मैन्युअल के आधार पर फौरी राहत प्रदान की जा रही है।