हिमाचल के इस जिले में इंसानियत शर्मसार, अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात बच्ची का शव ।। Himachal Kangra News
Himachal Kangra News: कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के सिविल अस्पताल भवारना में एक मीटिंग हॉल के शौचालय की सीट के वाटर टैंक में नवजात बच्ची का मृत अवस्था में मिली हुई है। जिसके बाद पूरे अस्पताल प्रबंधक में हड़कंप मचा हुआ है। […]
Himachal Kangra News: कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के सिविल अस्पताल भवारना में एक मीटिंग हॉल के शौचालय की सीट के वाटर टैंक में नवजात बच्ची का मृत अवस्था में मिली हुई है। जिसके बाद पूरे अस्पताल प्रबंधक में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार देरशाम तक चली एक मीटिंग के दौरान जब बदबू आ रही थी तो इस दौरान सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया
जिन्होंने जब पूरे शौचालय की सफाई की तो उस दौरान सीट के वाटर टैंक में देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची मृत पाई गई। जिसके बाद इस घटना के बारे में जानकारी बीएमओ को दी गई। उधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात के मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। बच्ची के जन्म का अंदाजा एक-दो दिन का लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Money Exchange : ये 1 रूपये का नोट एक्सचेंज करने पर मिलेंगे 1 लाख, जानिए- क्या है पूरा प्रोसेस…
बता दें कि अस्पताल में पिछले लंबे समय से प्रसूति नहीं करवाई जाती है। यह कुकृत्य किसने किया है इसका शीघ्र ही पुलिस पता लगाएगी। उधर, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृत नवजात को कब्जे में ले लिया है तथा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।और आरोपी की तलाश की जा रही है।