WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Himachal Vidhansabha Monsson Session : देशभर के किसानों का अपमान करने पर हिमाचल में कंगना पर होगी FIR, विधानसभा में उठी मांग

An image of featured content फोटो: PGDP

Himachal Vidhansabha Monsson Session :  ​शिमला:   मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर भारी बहस हुई। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर (MLA Kuldeep Rathore) ने कंगना पर देश के किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया। इससे सदन में भी विवाद हुआ। मानसून सत्र में संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान निंदा प्रस्ताव लाया। उन्होंने सदन में इस पर बहस करने और वोट देने की मांग की।

स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने वोटिंग और चर्चा की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान खुद कंगना के बयान से पल्ला झाड़ चुका है। इसलिए इसके बारे में बातचीत की आवश्यकता नहीं है। कंगना के बयान की सदन ने निंदा की है। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट (create controversy) करती हैं । हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि कंगना ऐसे बयान देने के लिए अनुकूल नहीं है, सांसद ने देश के किसानों को बलात्कारी और हत्यारा बताया है।  कई राज्यों में किसान कंगना के बयान का विरोध कर रहे हैं। इसलिए आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया। 

विक्रमादित्य ने कहा कि चीन-अमेरिका का हाथ होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

PWD मंत्री विक्रमादित्य (PWD Minister Vikramaditya) ने कहा कि मंडी की सांसद ने अमेरिका और चीन का हाथ होने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह मजाक का विषय बन गया है। उनका कहना था कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (Ministry of External Affairs) को स्पष्ट करना चाहिए कि चीन और अमेरिका हमारे अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं। क्या हमारी विदेश नीति इतनी कमजोर हो गई है कि चीन-अमेरिका के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है? कंगना को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी। 

Topics:
Next Story