Himachal Budget Session || बजट सत्र से पहले विरोध पर उत्तरे JOA IT के अभ्यार्थी , सुक्खू सरकार के ​खिलाफ हुई नारेबाजी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Budget Session || प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कई संगठन और बेरोजगार युवा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे से पिछले 6 दिन से शिमला में अनशन पर बैठे JOA IT और अन्य पोस्टकार्ड के उम्मीदवारों ने आज बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया। यह अभ्यार्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा की तरफ जा रहे थे। JOA IT के अभ्यर्थियों को पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर चौड़ा मैदान में ही रोक दिया।

इस दौरान अपनी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर JOA IT अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्दी रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता है तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। JOA IT के अभ्यर्थियों का कहना है कि विभिन्न पोस्टकार्ड के तहत लंबे समय से लंबित पड़ी भर्तियों के रिजल्ट को सरकार जल्द से जल्द घोषित करें। 
JOA IT के अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका रिजल्ट 4 से 5 साल से लंबित पड़ा हुआ है और वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। इस रिजल्ट को लेकर सरकार आश्वासन के अलावा कमेटी बना रही है।

उनका कहना है कि रिजल्ट की देरी से युवाओं के कई साल बर्बाद हो गए हैं। इन युवाओं का कहना है कि ऐसे कई युवा है जिनकी आयु सीमा नौकरी भर्ती के लिए पूरी हो रही है। यह बेरोजगारी युवा सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस मामले को सरकार प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा सरकार की ओर से बनाए गए कमेटी भी इस मामले में जल्द से निर्णय लें। JOA IT  युवाओं का कहना है कि वह कई सालों से अपनी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती का  लंबा इंतजार करते करते वह और उनके परिवार निराश हो चुके हैं।  ऐसे में इन युवाओं को अपने हक के लिए लगातार प्रदर्शन करना पड़ रहा है।उनका कहना है कि  सरकार जल्द रिजल्ट घोषित कर दें, या उन्हें जहर देकर मार डाले या फिर जेल में डाल दें। JOA IT के अभ्यर्थियों का कहम है कि यदि सरकार रिजल्ट घोषित नहीं करती है तो वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और आमरण अनशन  की तरफ बढ़ेंगे।