Chamba Pangi News: एक गांव को मुनाफा देने की आढ़ में पुर्थी पंचायत के प्रधान ने BSNL के समान पर ​किया कब्जा, अब हो रहा चक्का जाम

Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत पुर्थी के ग्रामीण BSNL के 2जी टावर को इंस्टॉल करने की मांग कर रहे है। मांग इतनी जोरदार है कि दो गांव के बीच राजनीति का खेल पड़ गया है।बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि यदि पुर्थी गांव में BSNL का 2G टावर स्थापित किया जाता है तो उसे केवल एक गांव को लाभ मिलेगा यदि BSNL का यही टावर थांदल गांव में स्थापित किया जाता है तो तकरीबन 6 गांव के उपभोक्ताओं को 2G कॉलिंग नेटवर्क मिलेगा। इस बारे में जब हमने BSNL के अधिकारी कुलदीप सिंह से बात की तो उनका कहना है कि थांदल गांव में BSNL का यह 2G टावर स्थापित करने से पुर्थी, थांदल, अजोग, छौ, रेई और शौर गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। हालांकि उन्होंने बताया कि इंटरनेट की सुविधा को बेहतर करने के लिए BSNL ओर से पुर्थी गांव में 4G टावर स्थापित किया गया है जिसे कुछ दिनों के भीतर बहाल कर दिया जाएगा।