Himachal Weather || हिमाचल वासी हो जाओ तैयार, मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 दिनों तक जारी किया ओलावृष्टि व बारिश का अलर्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather || ​​शिमला: Himachal प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ​शिमला में अलर्ट जारी किया हुआ है।  प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से लगातार पांच दिनों तक बारिश होने के भरपूर संभावना जताई हुई है। यदि आप कही जाने का सोच रहे है, तो पहले मौसम का हाल जान लिजिए उसके बाद है Himachal प्रदेश में घूमन का रूख करें। क्योंकि पिछले काफी समय से प्रदेश में मौसम खराब हो रहा है।

ऐसे में आप यदि Himachal में में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको समस्या आ सकती है। जगह-जगह भूसखलन के कारण आपके अपनी यात्री में परेशानी पेश आ सकती है।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 24 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई हुई है। 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार 26 अप्रैल को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई भागों में 30 अप्रैल तक लगातार बारिश जारी रहने के आसार हैं। 26 से 28 अप्रैल तक अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।