Chamba Pangi News: पांच दिनों बाद खत्म हुई भूख हड़ताल, 810 रूपये क्विंटल मिलेगी बालन लकड़ी
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले पांच दिनों से दो जनप्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे । लेकिन आखिरकार शनिवार देर शाम तकरीबन 6:00 बजे इन दोनों की भूख हड़ताल आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने जूस पिलाकर खत्म की हुई है। प्रशासन की ओर से लिखित रूप में भूख हड़ताल पर बैठे बीडीसी शुण वह पूर्ण प्रधान कल्याण सिंह को आश्वासन दिया हुआ है।
दोनों लोगों द्वारा उठाई गई पांगी घाटी की समस्याओं को प्रशासन व सरकार की ओर से समाधान किया गया वहीं कुछ समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया हुआ है।। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि प्रदेश सरकार के जनजातीय मंत्री वह वन विभाग के मुख्य अधिकारियों से बात करने के बाद शनिवार देर शाम को बलम लकड़ी के दामों में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि पहले पांगी के लोगों को 1510 रुपए क्विंटल बालन लकड़ी दी जा रही है। अब इस आंदोलन के बाद पालन लकड़ी 810 रुपए दी जाएगी। इस पर क्षेत्र के लोगों को जनजातीय सब्सिडी समेत अन्य लाभ मिलेगा।
इसके अलावा दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई एचआरटीसी की मांग को भी पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरएम केलांग व हिमाचल पथ परिवहन के एमडी रोहन चंद ठाकुर से बात करके प्रदेश के अन्य डिपो से दो नई बसें सब डिपो किलाड़ के लिए भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को जब प्रदेश सरकार की ओर से बलन लकड़ी के दाम व सब्सिड़ी जारी करने के आदेश दिए गए तो उसके बाद दोनों सदस्यों की भूख हड़ताल खत्म की गई है। दोनों सदस्यों को सिविल अस्पताल किलाड़ में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है
विज्ञापन