HP Board 10th Result || जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, मानवी ने पूरे हिमाचल में किया टॉप, ऐसे कर सकेंगे चेक
न्यूज हाइलाइट्स
HP Board 10th Result || धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 7 मइ को प्रदेश के करीब 92 हजार विद्यार्थियों का कक्षा 10 का परिणाम जारी किया हुआ है । इस साल का पास प्रतिशत 74% रहा है, बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने यह जानकारी दी हुई है। बोर्ड जल्दी बाकी जानकारी भी देगा, जैसे इस वर्ष के टॉपर्स कौन रहा इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देगें । बने रहिए हमारे इस लाईव ब्लॉग के साथ
हिमाचल बोर्ड के दसवीं के परिणाम में आठ लड़कियों ने पहली दसवीं में स्थान लिया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। हालाँकि, केवल दो लड़के ही शीर्ष दस में आने में सफल रहे। जो विद्यार्थी हिमाचल बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया। मानवी ने 99.14% अंकों के साथ हिमाचल कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया, जबकि दीक्षा कत्याल ने 693 अंकों के साथ दूसरा और अक्षित शर्मा ने 692 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं में 91,130 विद्यार्थियों परीक्षा ली हुई थी। जिसमें 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।
ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘हिमाचल प्रदेश बोर्ड क्लास ’10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका हिमाचल प्रदेश 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.