HP IPH Recruitment 2024 || हिमाचल जल शक्ति विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें ऑनलाईन आवेदन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HP IPH Recruitment 2024 || अगर आप भी ( HPPSC) की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपके लिए नौकरी (job)  का मौका (chance ) हो सकता है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने अस्सिटेंट इंजीनियर सिविल (assistant engineer civil) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस बारे में जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग(hppsc ) के सचिव (secretary) डी के रतन ने दी है। उन्होंने कहा कि आयोग (commission) ने इसके लिए विज्ञापन नोटिस (advertisement notice) जारी भी कर दिया है।

इन निकली हुई भर्तियों(recruitment ) के लिए आप अपना आवेदन 29 मार्च 2024 तक ऑनलाइन (online ) कर सकते हैं। गौरतलब कि असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (assistant engineer civil) के 15 पर जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे। आयोग के सचिव (secretary) के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन(online apply) किया जा सकते हैं अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए जरूरी  दिशा निर्देश (guidelines) विस्तृत रूप से आप आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में पढ़ सकते हैं, पूरी जानकारी लेने  के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विस्तृत विज्ञापन (detaile advertisement) जल्दी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा, जिसे पढ़कर इन पदों के बारे में आप अधिक जानकारी ले सकते है, ताकि आवेदन करने में किसी कठिनाई (problem) का सामना न करना पड़े।