हमीरपुर: देव भूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बेरोजगार (Unemployed) युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश (State) में नौकरी (Job) न मिलने से निराश युवा जब किसी से रोजगार (Employment) का आश्वासन पाते हैं, तो वे जल्दी ही उसके बेहकावे में आ जात है। लेकिन कई शातिर लोग युवाओं को रोजगार (Job) का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी (Fraud) कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल (Himachal) के हमीरपुर (Hamirpur) जिला से सामने आया है।
विदेश में नौकरी देने की आढ़ में लाखों की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल (Himachal) के हमीरपुर (Hamirpur) जिला के भोरंज पुलिस थाना (Bhoranj Police Station) के तहत एक युवक को एक शातिर व्यक्ति ने विदेश (Abroad) में नौकरी (Job) दिलवाने का झांसा दिया और उसके साथ लाखों रुपये की ठगी (Fraud) कर ली। आरोपी ने युवक से पैसे ले लिए और उसे नौकरी (Job) भी नहीं दिलवाई। अब युवक न्याय पाने के लिए पुलिस (Police) के पास पहुंच गया है।
भजलाह गांव (Bhajlah Village) के पीड़ित युवक की मां ने इस संबंध में भोरंज पुलिस थाना (Bhoranj Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस (Police) को दी गई शिकायत (Complaint) में महिला ने बताया कि गांव (Village) के ही एक व्यक्ति अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने उसके छोटे बेटे अनिल कुमार (Anil Kumar) को विदेश (Abroad) में नौकरी (Job) दिलवाने की बात कही थी। इसके लिए अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने 3 लाख 20 हजार रुपये (3.2 Lakh Rupees) ले लिए। लेकिन उसने न तो नौकरी (Job) दिलवाई और न ही अब पैसे वापस कर रहा है।
पीड़ित की मां ने बताई पूरी घटना
महिला ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर (October) 2023 में यह राशि आरोपी के खाते (Bank Account) में ऑनलाइन (Online) भेजी थी। आरोपी ने कहा कि कागजी कार्रवाई (Paperwork) में समय लग रहा है। लेकिन इतने समय बाद भी उसने अनिल (Anil) को विदेश (Abroad) में नौकरी (Job) नहीं दिलवाई। वहीं, पुलिस (Police) ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच (Investigation) शुरू कर दी है।