Himachal Weather || हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, लाहौल-स्पीति और पांगी में बर्फबारी शुरू, किलाड़ में 4 इंच ताजा हिमपात

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Snowfall in Chamba Pangi || हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार देररात से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं दो दिनों तक मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है।  वहीं लाहुल के अटन टनल समते कई क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी शुरू है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में मंगलवार सुबह तक चार इंच के करीब बर्फबारी हुई है।

मुख्यालय किलाड़ समेत घाटी के कई क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। पांगी वासियों के समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछल 10 दिनों से पांगी घाटी शेष दुनियां से कटी हुई है। वहीं उपरले क्षेत्रों में आठ इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। मौजूदा समय में घाटी के 19 पंचायतों के लोग घरों में कैद हो गई है। बिजली व्यवस्था समते सड़क मार्ग पूरी तरह से ठप पड़े हुए है। हिमपात के कारण पांगी घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। 

अभी अभी यह वीडियों हुआ वायरल ??

Viral

13 व 14 मार्च को भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 14 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। 16 मार्च से पूरे मौसम साफ रहने के आसार हैं।