Himachal Weather Update || हिमाचल के 7 जिलों में ऑरैंज अलर्ट, इस दिन तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Weather Update || शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 जनवरी से दो फरवरी तक हिमाचल के सात जिला में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन विभाग ने अब इस अलर्ट को अगले दो दिन और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी पहली फरवरी को भी प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला (शिमला शहर सहित आसपास क्षेत्र), कांगड़ा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जबकि मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी हुआ है।
पांच फरवरी तक होगी बारिश बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक.दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। लेकिनए 3 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई भागों में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक.दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा।
कहां कहां फंसे पर्यटक
प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर हो रही बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों के लगभग 50 से अधिक वाहन बर्फबारी के बीच फंस गए थे। इन वाहनों में 300 के करीब लोग सवार थे। जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसी तरह से राजधानी शिमला में एचआरटीसी की लगभग 15 बसें बर्फबारी में फंस गई थीं। बर्फबारी से तारा देवी डिपो के 90 फीसदी रूट फेल हुए हैं। कुफरी, फागू, नेरवा, चौपाल, रोहड़ू की ओर बसों का संचालन बंद है। फागू और खिड़की में भारी बर्फबारी के चलते निगम की 15 बसें से फंसी हैं।