Himachal Weather Update: शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बिते दो दिनों से लगातार बर्फबारी (Snowfall) व बारिश (Rain) का दौर जारी है। वहीं एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) शिमला ने चार मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
इस अवधि (Duration) के दौरान लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti), किन्नौर (Kinnaur) सहित कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba), शिमला, कुल्लू (Kullu), मंडी (Mandi) और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना (Possibility) है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
1 मार्च को राज्य (State) के कई स्थानों पर और 2 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 व 4 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। बीती रात को जोत (Jot) में 59.4, मनाली (Manali) 30.0, सेऊबाग 25.2, सराहन 22.5, भुंतर 21.8, रामपुर 13.6, जोगिंदरनगर 12.0, धर्मशाला (Dharamshala) 11.6, चंबा 11.0, डलहौजी 10.0, पालमपुर (Palampur) 9.0, गोहर 7.0 व मंडी में मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं कुकुमसेरी में 41.0, कल्पा (Kalpa) 13.8, केलांग 12.0, खदराला 10 व सांगला में 3.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।