Himachal Weather Update || हिमाचल में मौसम बदल रहा करवट, 26 को तीन और 27 को इन नौ जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather Update ||  आगामी दिनों में पूरे प्रदेश पर मौसम बदलाव का कोई असर नहीं होगा। 26 जनवरी को मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई की है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने कहा कि 26 जनवरी को चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान इन तीनों जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। जबकि 27 को विभाग ने नौ जिलों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग की मानें तो 27 को चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में कुछेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस अलर्ट में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना को शामिल नहीं किया है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है, जबकि 26 जनवरी से एक और विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में बनेगा ।