Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले चार दिन भीषण शीतलहर, बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather:  ​शिमला:  हिमाचल प्रदेश में शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप अब भी जारी है। बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का इंतजार कर रहे लोग इस शीतलहर की ठंड में बेहाल हो चुके हैं। पहाड़ों (Mountains) से लेकर मैदानी इलाकों (Plains) तक सर्दी (Cold) का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शीतलहर के कारण ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, इस बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है।

24 दिसंबर तक जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 23 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के सात जिलों (Districts) में शीतलहर का अलर्ट (Cold wave alert) जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) दिया गया है, जबकि कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिले (Districts) में येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर (Cold wave) का प्रभाव 24 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान (Temperature) में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

22 दिसंबर को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 22 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश में बारिश (Rain) की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के सक्रिय होने के कारण बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना बढ़ गई है। इसके असर से लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में 22 दिसंबर के आसपास बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 27 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) प्रदेश के कुछ क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, जिससे भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) और बारिश हो सकती है।

26 दिसंबर तक हो सकती है बारिश-बर्फबारी
23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों (High altitude areas) में हल्की बारिश और बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है। बाकी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, इस दौरान किसानों (Farmers) और बागवानों को राहत मिल सकती है। ठंड के मौसम में लोग ओलावों (Heaters) का सहारा ले रहे हैं और सूखी ठंड (Dry cold) से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में भी ओपीडी (OPD) बढ़ गई है।

सूखी ठंड से बेहाल लोग
हिमाचल (Himachal) में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Severe cold) से लोग परेशान हैं। लंबी अवधि से बारिश न होने के कारण सूखी ठंड (Dry cold) से तबीयत बिगड़ रही है। सुबह और शाम का समय बेहद ठंडा हो गया है, और ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में घना कोहरा (Dense fog) छाया हुआ है। लोग ठंड (Cold) से बचने के लिए अलाव (Heaters) का सहारा ले रहे हैं। एक तरफ जहां बारिश का इंतजार है, वहीं दूसरी तरफ ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है।

विज्ञापन