Himachal Transport Job News || बेरोजगारों युवाओं की निकल पड़ी लॉटरी, हिमाचल सरकार ने 57 नए बस रूटों पर मांगे आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Transport Job News || प्रदेश के बेरोजगार (unemployed) युवाओं को रोजगार (employment) मुहैया करवाने के लिए हिमाचल परिवहन विभाग (Himachal transport department) ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अपना रोजगार शुरू करने के लिए परिवहन विभाग ने प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था (public transport system) को सुदृढ़ करने के लिए चयनित मार्गों पर स्टेज कैरिज वाहनों (stage carriage vehicle) के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस सम्बंध में परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक (intrested )हिमाचली बेरोजगार युवाओं (himachali unemployed youth) से विभिन्न जिलों के 57 स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता ( applicant) इन रूटों के लिए 21 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। चयनित मार्गों की सूची विभाग की वैबसाइट (department website ) http://himachal.nic.in/transport पर भी उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह (request) किया कि किसी भी रूट पर आवेदन से पहले आवेदनकर्ता संबंधित रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें और अगर आवेदन कर्ता को संबंधित रुट ठीक लगता है तो उसके बाद आवेदन करें। उन्होंने बताया कि प्रकाशित रूटों की शर्तों व अन्य स्पष्टीकरण इत्यादि के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता हैं। परिवहन विभाग की इस पहल से कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने वाला है,विभाग का यह कदम बड़ा ही सरहानीय माना जा रहा है।