Himachal Tourism 2024 || कांग्रेस सरकार आर्थिक स्थिति को सुधारने की आड़ में हिमाचल की संस्कृति के साथ कर रही खिलवाड़

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Tourism 2024 || हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से इस साल नए साल के जश्न पर पर्यटकों को अच्छी खासी छुट दी गई है। क्रिसमस से लगातार देवभूमि हिमाचल के पर्यटक स्थल मनाली की तस्वीर सामने आ रही है। जहां पर घंटे पर्यटकों को जाम में फंसने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नए साल का जश्न मनाने देश के कोने-कोने से पर्यटकों हिमाचल का रूख कर रहे है। ऐसे में सरकार की ओर से पर्यटकों के हड़दंग पर कानून व्यवास्था सुचारू रखने की बजाय उन्हें छूट दी जा रही है।  हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा द्वारा जारी किए गए अपने बयान पर विपक्ष द्वारा कड़ा प्रहार किया गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा बयान देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है। Himachal Tourism 2024 ||

Himachal Pradesh State List of Holidays for the year 2024 || Himachal Tourism 2024 ||

पहाड़ी राज्य हिमाचल की अपनी अलग संस्कृति है जिस पर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी आर्थिक की को मजबूत करने के लिए टूरिस्ट को कई तरह की छोड़ दे रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  द्वारा हिमाचल आने वाले टूरिस्ट को हुड़दंग मचाने वह सारेआम शराब पीने की खुली इजाजत दी गई है। वही सरकार की ओर से नशे में धुत पर्यटक को उसके होटल के कमरे तक पहुंचाने का जिम्मा पुलिस को सोंपा गया है। यही नहीं जब तक नशे में धुत पर्यटक अपने होटल के कमरे में सो नहीं जाता तब तक पुलिस उसके कमरे में ही रहेगी। वही 24 घंटे पान मसाला समेत शराब के ठोके को खुला रखने की इजाजत प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दिए गए इस निर्णय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर भी कड़ा  विरोध कर रहे हैं

https://pangilast.epapercms.com.localhost/these-rules-issued-for-tourists-in-himachal-till-january-5/

यूजर्स का कहना है कि हिमाचल प्रदेश एक शांत स्वभाव का राज्य है यहां पर नया साल मनाने आ रहे पर्यटकों का हार्दिक स्वागत है लेकिन मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए नए साल के जश्न को मनाया जाए, ना की सरेआम शराब का सेवन करके सड़कों पर हुड़दंग मचाने की इजाजत दी जाए । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों का हिमाचल आने की कांग्रेस सरकार की ओर से उम्मीद जगाई गई है। वही अभी नया साल आने को कुछ दिन बाकी है उससे पहले ही पर्यटकों की हरदंग वाली तस्वीर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले हरियाणा के कुछ पर्यटकों द्वारा मनाली में गाड़ी के सभी दरवाजे खोलकर ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था । वही एक और वीडियो अब सामने आया हुआ है पर्यटकों द्वारा अपनी महिंद्रा थार को लाहौल स्पीति के चंद्रभागा संगम के समीप ट्रैफिक से बचने के लिए चंद्रभागा नदी में उतारा दिया। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

https://pangilast.epapercms.com.localhost/business-idea-2024-2/