Himachal tehsildars transfer : हिमाचल में सुक्खू सरकार ने एक साथ 27 तहसीलदारों का किया तबादला, जानिए किसको कहां भेजा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal tehsildars transfer : ​शिमला:  सुक्खू सरकार ने हिमाचल में बड़े बदलाव करते हुए 27 तहसीलदारों को बदल दिया है। यह आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने तत्काल प्रभाव से जारी किया है। सरकार ने नीलम कुमारी को चंबा से बदलकर टेंपल ऑफिसर ब्रजेश्वरी जिला कांगड़ा बनाया है। नीलक्ष शर्मा ने तहसील कार्यालय ननखडी से स्थानांतरित होकर अब डीसी कार्यालय सिरमौर में तहसील रिकवरी का कार्य देखेंगे।

अपूर्व शर्मा को तहसील कांगड़ा में स्थानांतरित किया गया है। बालकृष्ण को तहसील कार्यालय का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. आशीष शर्मा को भोरंज तहसील कार्यालय, हमीरपुर का कार्यभार सौंपा गया है। तहसील थुनाग जिला मंडी में रजत सेठी को तहसीलदार लगाया गया है। संजीव गुप्ता शिमला रूरल तहसील ऑफिस का जिम्मा देखेंगे। ऋषभ शर्मा को तहसील कार्यालय पांवटा साहिब में उनका नया पद मिलेगा।

यहां देखे पूरी लिस्ट
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

 

27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

 

विज्ञापन