Himachal Pradesh IAS transfer: शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच HPAS अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी की है। इन तबादलों के तहत कई जिलों में अहम जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। प्रीति पॉल सिंह (HPAS-2013) को चंबा में सहायक आयुक्त के पद से स्थानांतरित कर अब हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम, कांगड़ा का प्रबंध निदेशक (Managing Director) नियुक्त किया गया है। वे विनय धीमान (HPAS-2008) से यह जिम्मेदारी संभालेंगी और उन्हें अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है। वहीं, अपराजिता चंदेल (HPAS-2019), जो कि फिलहाल एसडीओ (सिविल) सलूणी, चंबा के पद पर हैं, को सहायक आयुक्त, चंबा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सुभाष गौतम (HPAS-2018) को धर्मशाला, कांगड़ा से स्थानांतरित कर हमीरपुर जिले के सैनिक कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे यहां दीप्ति (HPAS-2011) को कार्यभार से मुक्त करेंगे। इसके साथ ही उन्हें एक्स-सर्विसमैन कारपोरेशन, हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसी प्रकार, बच्छीतर सिंह (HPAS-2023), जो वर्तमान में पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत हैं, को जिला मंडी के गोहर उपमंडल में एसडीओ (सिविल) नियुक्त किया गया है। वे स्मृतिका नेगी (HPAS-2015) को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। नेगी अब बल्ह में ही एसडीएम के रूप में सेवा प्रदान करेंगी। बता दे कि बारिश ने गोहर उपमंडल में भी भारी तबाही मचाई है। इसके अलावा,पंकज शर्मा (HPAS-2015) का स्थानांतरण बंजार, जिला कुल्लू से सिरमौर के कफोटा उपमंडल में एसडीएम के रूप में किया गया है।

Himachal Pradesh IAS transfer
प्रशासनिक स्तर पर इन बदलावों को सरकार की प्रशासनिक मजबूती और कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है। नई जिम्मेदारियों के साथ ये अधिकारी अब अपने-अपने जिलों में नई भूमिका निभाएंगे।