Himachal News: कुल्लू। हिमाचल की कुल्लू जिला पुलिस (Kullu District Police)ने 28 लाख के साइबर ठगी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास कई मोबाइल फोन , सिम कार्ड (SIM Cards), एटीएम कार्ड (ATM Cards) , पेन ड्राइव (Pen Drive), आधार कार्ड (Aadhar card) और अन्य अलग अलग प्रकार के जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। बता दें कि वर्ष 2021 में कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों ने 28 लाख रुपये की ठगी की थी। मामला पुलिस थाना भुंतर(Police Station Bhuntar) का था, जिस पर थाना भुंतर में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी साक्षी वर्मा के दिशा निर्देशों से मामले की जांच के लिए साइबर सेल और पुलिस थाना भुंतर की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण टीम (SIT) का गठन किया गया।
टीम में एसआई महेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, आरक्षी अमर सिंह, मानक मुख्य आरक्षी खेम चंद, मानक मुख्य आरक्षी रोहित तथा आरक्षी मीने राम सदस्य थे। मामले में तकनीकी जांच एसआई महेन्द्र कुमार और आरक्षी अमर सिंह द्वारा किया गया। तकनीकी अन्वेषण से पाया गया कि अभियोग में संलिप्त साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल में हैं। विशेष अन्वेषण टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई। पश्चिम बंगाल में जाकर टीम ने जांच शुरू की और अथक प्रयासों से टीम को सफलता प्राप्त हुई। टीम ने तीन मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपीयों से आरोपीयों को कुल्लू लाकर गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा (Confirmed SP Sakshi Verma) ने की है।