Himachal News: हिमाचल के इस जिले में शातिर चोरो में घर में पहले की चोरी उसके बाद सबूत मिटाने के लिए घर में लगा दी आग


शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के ठियोग तहसील के गांव जगोड़ा (Jagoora) में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। गांव में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया, पहले नकदी (Cash), गहने (Jewellery) और सामान चुराया और फिर सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी। आग बुझाने के बाद सामने आया कि घर से 65 हजार रुपये नकद, सोने की चूड़ियां, चैन, ब्रेसलेट, अंगूठी और इनवर्टर चोरी हो चुका है।
मकान मालिक जय चंद, जो स्वर्गीय उडिया राम के पुत्र हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह किसी काम से शिमला गए हुए थे और घर पूरी तरह से बंद था। उसी दौरान मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। खास बात यह रही कि आग जिस कमरे में लगी वह अंदर से लॉक था और घर में CCTV कैमरा (Surveillance Camera) भी मौजूद था। इससे मामले की गंभीरता और साजिश की आशंका और गहरी हो गई है। जब गांव वालों ने देखा कि घर से धुआं उठ रहा है तो उन्होंने फौरन दरवाजा तोड़ा और आग बुझाई। आग बुझने के बाद पता चला कि संदूक से 65 हजार रुपये (₹500 के नोट), दो सोने की चूड़ियां (Gold Bangles), एक चैन (Necklace), ब्रेसलेट (Bracelet), अंगूठी (Ring) और इनवर्टर (Inverter) गायब हैं। यही नहीं, बिजली चोरी (Electricity Theft) की बात भी सामने आई है।
जय चंद का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि पूरी साजिश के तहत हुई चोरी है। उनका मानना है कि चोरों ने सबूत मिटाने के लिए ही आगजनी की होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ठियोग पुलिस थाना में मुकदमा संख्या 75/27 बीएनएस की धारा 331(4), 305(a), 326(1), 324(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा (DSP Siddharth Sharma) ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस चोरी और आगजनी की असली कहानी सामने लाई जाएगी।