Himachal News || हिमाचल के लाहौल के Giu गांव में पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क, पीएम मोदी ने किया कॉल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || आज का जमाना 4G और 5G इंटरनेट का जमाना है ऐसे में टेलीकम्युनिकेशन (telecommunication)nकंपनियां लगातार कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम देश में कर रही है और साथ ही साथ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए भी कार्य करने में जुटी हुई है। अगर देश के तकनीकी (tecnology) क्षेत्र की बात करें तो आज सूचना क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और क्रांतिकारी विकास हुआ है कनेक्टिविटी टेलीकॉम कनेक्टिविटी और इंटरनेट की वजह से संपूर्ण विश्व एक हो गया है।

अब दूर-दूर क्षेत्र में भी बात करना या फोन करना एक आम बात हो गई है आज के जमाने की अगर बात करें हिंदुस्तान (india) के अगर बात करें या फिर पूरे विश्व की बात करें तो कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यह बात हम आपको क्यों बता रहे हैं जी हां देश के पहले गांव कोरिक और ग्यु तक टेलीकॉम कनेक्टिविटी (telecom connectivity) आप पहुंच गई है यह दोनों गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित है। और यहां पर अभी तक कोई भी टेलीकॉम कनेक्टिविटी नहीं पहुंची थी आपकी जानकारी के लिए बता दें।

इन गांव की ऊंचाई समुद्र तल से 14931 फिट है और अब यहां पर भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचने से लोगों में खुशी का माहौल है और यह गांव अब देश और दुनिया के साथ जुड़ गया है। यहां भी जीत डिजिटल युग की शुरुआत हो चुकी है गांव में इस मर्तबा पहली बार मोबाइल नेटवर्क आया है और पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्पीति में इन दोनों गांव के  ग्रामीणों से बात भी की। वहीं पर संचार विभाग ने भी एक्स  पोस्ट पर एक पोस्ट सांझा की है जिसमें लिखा है लाहुल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव कोरिक और गयू में टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंच गई है ।

तो दोस्तों आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे देश के पहले गांव  (frist Village) कोरिक और गयू तक अभी तक टेलीकॉम कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई थी ,क्योंकि यह गांव है तो देश के पहले गांव लेकिन दूर दराज के क्षेत्र में होने की वजह से यहां तक टेलीकॉम कनेक्टिविटी आज दिन तक नहीं पहुंच पाई थी।लेकिन अब बदलते युग (changing era) और पहुंच के कारण यह गांव भी देश और दुनिया के साथ जुड़ गए हैं और प्रगति के साथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं।