Himachal News || ड्यूटी छोड़ फॉलोअर्स बढ़ाने में लगी हिमाचल पुलिस, जवानों पर चढ़ा रील्स का बुखार
न्यूज हाइलाइट्स
धर्मशाला: देश जहां आज डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे social media के एप भी बढ़ रहे है। जहां पहले फेसबुक से ही यूजर को काम चलाना पड़ता था। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान टिकटॉक एप बाजार में आई। जिसके बाद उसे भारत सरकार की ओर से बैन कर दिया गया। वहीं अब रील अपलोड करना social media पर प्रसिद्धि का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका बन गया है। रील बनाने और दिनभर social media पर रील देखते रहने का बुखार भी आम है और खास भी। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों पर भी अब रील बनाने का दौर चल रहा है। पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में रील बनाकर social media पर पोस्ट कर रहे हैं। दफ्तर में आने-जाने के लिए पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल रील बनाकर social media पर डाला जा रहा है
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गोस्वामी ने की शिकायत
हिमाचल प्रदेश पुलिस जवानों की ओर से बनाई गई रील पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गोस्वामी (Social activist Abhishek Goswami) ने आपत्ति व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, गृह सचिव ओंकार शर्मा और पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा (Director General of Police Dr. Atul Verma) को इस बारे में शिकायत की है। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में उन्होंने पुलिस वर्दी का इस्तेमाल अपने हित के लिए उठाने की बात कही हुई है। उनका दावा था कि पुलिसकर्मी वर्दी में मॉडलिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है और वर्दी में रील बनाने पर रोक लगा दी जाए। देश में कई राज्यों में पुलिसकर्मियों की वर्दी में रील लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
X सोशल साइट पर जारी सर्वे
हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र के निखिल सैनी ने ट्विटर पर सर्वे के माध्यम से एक प्रश्न पूछा है। हिमाचल प्रदेश में भी पुलिस जवानों के वर्दी में रील बनाने पर प्रतिबंध को लेकर सवाल पूछा हुआ है।अब तक के वोटों से पता चलता है कि 90 प्रतिशत से अधिक लोग चाहते हैं कि पुलिसकर्मियों की वर्दी में रील न बनाएं ।