हिमाचल के छात्र के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट, कुकर्म और नग्न VIDEO बनाई!

​शिमला:  हिमाचल (Himachal) के शिमला (Shimla) के रहने वाले एक युवक (Youth) से चंडीगढ़ (Chandigarh) से सटे मोहाली (Mohali) में हैवानियत की गई है। युवक ने मोहाली के एक सरपंच (Village Head) पर संगीन आरोप लगाए हैं। युवक को किडनैप (Kidnap) करने के बाद कुकर्म (Sexual Assault) किया गया है। शिमला में जीरो एफआईआर (Zero FIR) दर्ज करने के बाद मामला मोहाली पुलिस (Mohali Police) को भेज दिया गया है। युवक ने एक वीडियो (Video) भी जारी की है और अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बयान की है। उधर, आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) शिमला में युवक का मेडिकल (Medical Examination) भी हुआ है, जिसमें कुकर्म (Sexual Assault) की पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार, शिमला (Shimla) का युवक चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में पढ़ता है। उसे किडनैप (Kidnap) करने के बाद उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया है। पुलिस (Police) को दी शिकायत (Complaint) में छात्र ने गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाए हैं और बताया कि उसके गुप्तांग (Private Parts) पर करंट (Electric Shock) लगाया गया और यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने की वीडियो (Video) बनाई गई है। अपमानित (Humiliated) महसूस करते हुए छात्र ने जान (Life) देने की कोशिश की और रोते हुए अपनी आपबीती (Ordeal) की वीडियो बनाई।

पीड़ित (Victim) छात्र ने आरोप (Allegation) लगाया कि उसके गुप्तांग (Private Parts) पर करंट (Electric Shock) लगाया गया और गुदा (Anus) में छड़ी (Stick) डाल दी गई। आरोपियों (Accused) ने अपने साथियों (Accomplices) के साथ मिलकर इस वारदात (Crime) को अंजाम दिया और यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने की वीडियो (Video) भी बनाई। साथ ही ब्लैकमेल (Blackmail) कर युवक के मोबाइल (Mobile) से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते (Bank Account) में ट्रांसफर (Transfer) करवा लिए। गन प्वाइंट (Gunpoint) पर उससे उसकी एक्सयूवी कार (XUV Car) जबरन बेचने की वीडियो (Video) भी बनवाई गई। साथ ही चेक (Cheque) पर हस्ताक्षर (Signature) करवाकर 4 लाख की फिरौती (Ransom) भी मांगी गई।

शिकायत (Complaint) में मिली जानकारी (Information) के अनुसार, सरपंच (Village Head) हरजीत सिंह बैदवान (Harjeet Singh Baidwan) उर्फ प्रीत (Prit) निवासी गांव रामनगर (Ramnagar Village, Rajpura) और उसके दोस्त (Friend) करम देव सिंह (Karam Dev Singh) उर्फ सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) पर आरोप (Allegation) लगाए गए हैं। 22 जनवरी को शिमला (Shimla) के आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में युवक का मेडिकल (Medical Examination) हुआ है, जिसमें कुकर्म (Sexual Assault) की पुष्टि की गई है।

Related Posts