Himachal News ll हिमाचल में बाढ़ की आफत के बाद सब्जियों के बढ़े दाम
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News ll शिमला: हिमाचल (Himachal ) के लोग अभी बादल फटने से आई बाढ़ की मार से उभरे भी नहीं हैं कि राजधानी शिमला (capital shimla) में महंगी सब्जियों के दामों ने लोगों को रुला दिया है। कई सब्जियां (vegetables ) तो आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।
सब्जियों के दामों में उछाल
टमाटर 60 रुपये किलो और मटर 120 रुपये किलो बिक रहे हैं। गाजर 80 रुपये, फूलगोभी और भिंडी 60 रुपये, करेला, बैगन, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, खीरा 40 रुपये, पंडोल, करेला, मूली और बैगन 30 रुपये किलो बिक रहे हैं। प्याज 50 रुपये किलो और आलू 40 रुपये किलो बिक रहे हैं। अदरक 200 रुपये, पहाड़ी लहसुन 280 रुपये, लहसुन 320 रुपये, नींबू 160 रुपये, हरी मिर्च 80 रुपये और धनिया 200 रुपये किलो बिक रहा है।
सब्जियों के अलावा बाजार (market) में फल भी बिक रहे हैं। रविवार को आम 80 रुपये, नाशपाती 70 रुपये, सेब 140 रुपये, जामुन 240 रुपये प्रति किलो और केले 80 से 100 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं। वहीं, सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेष नाथ ने बताया कि आने वाले दिनों में दाम कम होने की संभावना (possibility) है।
विज्ञापन