Himachal News: हिमाचल के इस जिले में मिला जिंदा ग्रेनेड, पिन लगी थी, भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
Sun, 23 Feb 2025


Himachal News: कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना नूरपुर के कुतकाणा खड्ड में एक जिंदा ग्रेनेड बरामद हुआ है। ग्रेनेड के बारे में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलियस ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लिया हुआ है। ग्रेनेड की पिन लगी हुई थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार जब स्थानीये लोगों ने कुतकाणा खड्ड में एक संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु देखी तो उसके बारे में पुलिस को सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस लोहे की वस्तु को अपने कब्जे में लिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अननुसार यह एक H-E- 36 मॉडल का एक जीवित ग्रेनेड था, जिसकी पिन लगी हुई थी, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।