Himachal News: संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका


पोस्टमार्टम से चलेगा मौत का असली कारण
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में माना है कि युवक की मौत ड्रग ओवरडोज (Drug Overdose) के कारण हो सकती है। एसपी शिमला संजीव गांधी (SP Shimla Sanjeev Gandhi) ने बताया कि मृतक पूर्व में नशा मुक्ति केंद्र (Rehabilitation Center) में भी भर्ती रह चुका है। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा गया है और विस्तृत जांच जारी है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब हिमाचल (Himachal) में ड्रग्स (Drugs) से किसी युवक की जान गई हो। बीते कुछ महीनों में प्रदेशभर से ड्रग ओवरडोज (Drug Overdose) की वजह से कई युवाओं की मौत की खबरें आई हैं। खासतौर पर चिट्टे (Chitta) की ओवरडोज ने युवाओं को तबाह कर दिया है। पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशे का नेटवर्क (Drug Network) प्रदेश में जड़ें जमाता जा रहा है। पुलिस प्रशासन (Police Administration) की ओर से नशा तस्करों (Drug Peddlers) के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके युवा नशे की लत (Addiction) से बाहर नहीं आ पा रहे। कई इलाकों में स्कूली छात्र (School Students) तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। यह स्थिति राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।