Himachal News: हिमाचल के एपीएल राशनकार्ड धारकों को बड़ा झटका, आटे के कोटे में हुई कटौती

Himachal News:  ​शिमला:  प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस महीने एपीएल (Above Poverty Line) राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले आटे के कोटे में कटौती कर दी गई है। अब तक प्रत्येक कार्ड पर 14 किलो आटा दिया जा रहा था, लेकिन इस महीने यह मात्रा घटाकर 13 किलो कर दी गई है। सरकार के इस कदम से एपीएल और आयकर देने वाले परिवारों को झटका लगा है। पिछले महीने की तरह इस बार भी सरसों का तेल और चने की दाल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई उपभोक्ताओं को डिपो से ये सामान नहीं मिला, जिससे उन्हें बाजार से महंगे दामों पर खरीददारी करनी पड़ी। महंगाई के इस दौर में यह कटौती आम लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ा रही है।

चावल की मात्रा में कोई बदलाव नहीं:
हालांकि चावल की मात्रा में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर राशन कार्ड पर पहले की तरह 6 किलो चावल दिया जाएगा। लेकिन बाकी चीज़ों की उपलब्धता को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं।
 

उचित मूल्य की दुकानों पर संकट:
सरकारी डिपुओं से आम जनता को बाज़ार से कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में चावल, दालें, तेल सहित कई ज़रूरी सामान शामिल होते हैं। पर अब जब राशन की मात्रा में कटौती की गई है, तो खासकर एपीएल वर्ग को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
 

राज्यभर में कितने हैं राशनकार्ड धारक:
प्रदेश में कुल 19.44 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 11.98 लाख एपीएल कार्डधारक हैं। इनके तहत 40.47 लाख लाभार्थी आते हैं। वहीं एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत 7.46 लाख कार्डधारक हैं, जिनसे 28.28 लाख लाभार्थी जुड़े हैं।