Himachal News || महिला पंचायत सचिव के निर्माणाधीन घर से 98 बेग सरकारी सीमेंट बरामद, ऐसे हुआ एक्शन
कुल्लू विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई
On
Himachal News || प्रदेश के कुल्लू जिला में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान 98 बैग सीमेंट बरामद किया है। हिमाचल के कुल्लू जिला में महिला पंचायत सचिव के निर्माणाधीन भवन से सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए गए, साथ ही करीब 27 बाग खाली मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल्लू विजिलेंस को निर्माणाधीन भवन में सरकारी सीमेंट
Himachal News || प्रदेश के कुल्लू जिला (kullu district) में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान 98 बैग सीमेंट (cement ) बरामद किया है। हिमाचल के कुल्लू जिला में महिला पंचायत सचिव( punchayat secretary) के निर्माणाधीन भवन (under construction building) से सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए गए, साथ ही करीब 27 बाग खाली मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल्लू विजिलेंस( Kullu vigilance) को निर्माणाधीन भवन में सरकारी सीमेंट के प्रयोग को लेकर गुप्त सूचना मिली थी इसी सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने एक टीम (team) का गठन किया और अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर (inspector) कुलवंत और एसआई प्रकाश चंद ने टीम के साथ बंजारा में पंचायत सचिव के निर्माणाधीन भवन में दबिश दी। इसी दौरान यह सरकारी सीमेंट बरामद किया गया
लेटर पर रखे 98 (bag) सरकारी सीमेंट के बरामद किए गए हैं, साथ ही करीब 27 खाली बेग भी मिले हैं। विजिलेंस थाना कुल्लू ( vigilance thana kullu) में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि सरकारी सीमेंट किस निर्माण कार्य को जारी किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 मार्च को भी ऊना जिला के गगरेट उपमंडल के घनारी में एक निर्माणाधीन मकान से 22 बेग सरकारी सीमेंट बरामद किया गया था। साथ ही पांच खाली बैग भी बरामद किए गए थे। यह सीमेंट किसी सरकारी ठेकेदार से लिया गया था इस बारे में भी तहकीकात जारी है।सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...