Himachal News || हिमाचल में सरकारी स्कूल की 11 छात्राओं से छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट में केस दर्ज
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Himachal News || शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (capital Shimla) के चौपाल थाने के दायरे में एक सरकारी स्कूल के 11 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मालला संज्ञान में आया हुआ है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी स्कूल के साथ एक दुकान का काम करता है।
इस घटना के बाद स्कूल में एक हाई यौन उत्पीड़न निवारण समिति (Sexual Harassment Prevention Committee) की बैठक का आयोजन किया गया है। वहीं इस मामले में विस्तार चर्चा की गई है। जिसके बाद ही पुलिस थाना चौपाल में मामले की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ चौपाल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उक्त आरोपी 22 साल जेल काट चुका है।अरोपी स्कूल के साथ ही दुकान चलाता है।
विज्ञापन