Himachal Job News :13 नवंबर से पहले हिमाचल लोकसेवा आयोग ने 585 स्कूल लेक्चरर पदों पर आवेदन मांगे

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Job News: जेबीटी, टीजीटी और शास्त्री में बैच वाइज भर्ती के बाद अब स्कूल शिक्षकों की सीधी भर्ती होने लगी है। सोमवार को राज्य लोक सेवा आयोग ने 585 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे। 17 अक्तूबर से 13 नवंबर तक इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिक्रूटमेंट आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने यह जानकारी दी है।

पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट देखें।

जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के अनुसार स्कूल शिक्षक पदों में इंग्लिश के 63, हिंदी के 117, हिस्ट्री के 115, पॉलिटिकल साइंस के 102, इकोनॉमिक्स के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के नौ और कॉमर्स के 47 पद भरे जाएंगे। साथ ही, लोकसेवा आयोग ने आरक्षण रोस्टर पर आधारित पदों की संख्या अलग से बताई है। इन पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट देखें।

जेबीटी भर्ती में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भी बदले बैच

अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बैच भी बदल दिए हैं। 11 अक्तूबर को जारी किए गए भर्ती नोटिस में इसमें बदलाव किया गया है। जेबीटी जनरल कैटेगरी में बैच अब 31 दिसंबर, 2016 तक बुलाया गया है। यही बैच इकॉनोमिक वीकर सेक्शन में भी रहेगा। ओबीसी, एससी और एसटी में भी बैच 31 दिसंबर, 2016 तक रहेगा. वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर जनरल कैटेगरी में बैच 31 दिसंबर, 2020, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर एससी में बैच 31 दिसंबर, 2021 और वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर एसटी में बैच 31 दिसंबर, 2022 तक रहेगा।https://youtu.be/MMnaMDBi3LY

इस बदलाव को देखते हुए, शास्त्री भर्ती के आवेदक अब 2008 से 10 बैच तक की बैचवाइज भर्ती में भी नामांकन की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि जेबीटी भर्ती नोटिस 11 अक्तूबर को जारी हुआ था, तो अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई कि बैच नोटिस में जो जानकारी दी गई है, उसमें संशोधन की जरूरत है। अब यह बदलाव है।https://youtu.be/MMnaMDBi3LY

विज्ञापन