Himachal HRTC Bus Accident || बिलासपुर || हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले HRTC डिपो बिलासपुर (HRTC Depot Bilaspur) घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस हादसे की शिकार हो गई है। हादसे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हुई है। बताया जा रहा है कि हादसाधुमारवीं के दायरे में आने वाले अघार क्षेत्र में पेश आया हुआ है। जहां पर अचानक बच की ब्रेक फेल होने से बस साथ में एक डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकरा गई।
गुरुवार को भी बिलासपुर डिपो की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस अपने निर्धारित रूट पर चली। रास्ते से कुछ दूरी पर बस का ब्रेक फेल गया। यहां पर बस को रोकना इतना आसान नहीं था। आईसी के चालक ने सूझबूझ से डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से बस को टकराया। उस समय बस में बैठे लोगों ने चीख-पुकार लगाई। हालाँकि, सभी सवारियां सुरक्षित हैं और हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। वहीं, HRTC बस और सुरक्षा दीवार को काफी क्षति हुई है।

