Himachal HAS Transfer || हिमाचल में सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक झटके में 42 HAS अधिकारियों के तबादले

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​Himachal HAS Transfer || शिमला :  रविवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद 42 एचएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। जिसमें विवेक कुमार, कार्यकारी निदेशक, एचआरटीसी, शिमला को राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (दक्षिणी क्षेत्र) के अतिरिक्त आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया। राहुल चौहान, एचपीएएस (2010) और महाप्रबंधक (कार्मिक) एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) सह-परियोजना निदेशक (DRDA) बनाया गया है।

Patrika news himachal 9

राठौर को मंडी भेजा गया

2008 बैच के HPAS रोहित राठौर को कांगड़ा से मंडी (Kangra To Mandi) में एडीशनल डिप्टी कमीशनर (विकास) कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) बनाया गया है, रविवार को जारी आदेश में कहा गया है। कर एवं कराधान (दक्षिणी क्षेत्र) के एडिशनल कमिश्नर पंकज शर्मा को एडीएम सोलन (SDM Solan) के पद पर नियुक्त किया गया है। एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड केजीएम पर्सनल राहुल चौहान को एडीएम चंबा पद पर नियुक्त किया गया है।

Patrika news himachal 9

 

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में चंबा के एडीएम का पदस्थापना

अब सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार एडीएम चंबा अमित मेहरा होगा। HRTC (HRTC) के कार्यकारी निदेशक विवेक कुमार को कर एवं कराधान (दक्षिण क्षेत्र) के एडिशनल कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया है। अब डॉ. चिरंजी लाल, भू अधिकरण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू, सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे। कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला के एडिशनल रजिस्ट्रार डा. हरीश गज्जू को SDM Kangra पद पर नियुक्त किया गया है।

Patrika news himachal 9

HRTC के कार्यकारी निदेशक को एडीशनल कमिश्नर नियुक्त किया

2010 में HAS विवेक कुमार को एचआरटीसी शिमला के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से राज्य टैक्स और एक्साइज में एडीशनल कमीशनर बनाया गया है। 2011 के HPAS डॉ. चरंजी लाल को पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू (Parvati Project Kullu) में भूअधिग्रहण अधिकारी कुल्लू में नियुक्त किया गया है। 2013 में एडीशनल कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम से चंबा में डिप्टी कमिश्नर के सहायक आयुक्त पद पर नियुक्त हुए HAS पृथी पॉल सिंह।