Himachal Disaster: नौवें दिन सर्च ऑपरेशन के बाद 14 साल की मासूम समेत चार शव सुन्नी डैम से हुए बरामद
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Disaster: शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में 31 जुलाई को बादल फटने के बाद से समेज में चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन शुक्रवार सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद किये गए है। जिसमें दो शव पुरुषों के हैं। एक शव 14 वर्ष की एक लड़की का बताया जा रहा है। वहीं एक शव महिला का नोगली में सर्च ऑपरेशन (search operation) के दौरान बरामद किया गया है। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने यह जानकारी दी। शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।
इसके अलावा, कुल्लू जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई है। नोगली एक महिला का शव मिला है। मृतक का नाम कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह बताया गया । मृतक महिला ग्रीनको हाइड्रो परियोजना में काम करती थी। शव को रामपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा, अब तक 15 लाशें मिल चुकी हैं। समेज में खोदाई का कार्य पूरा होने के बाद जिला पुलिस ने घटनास्थल से 124 किलोमीटर दूर दोघरी तक नदी के किनारों में शवों की तलाश शुरू की है। इस अभियान में प्रदेश पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।
विज्ञापन