Himachal Cloudburst : हिमाचल के रामपुर में फिर से फटा बादल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Cloudburst : शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में फिर से बादल फटने की घटना सामने आई हुई है। बीती रात रामपुर के तकलेच के डमराली में बादल फटा है। गनीमत रही कि इस घटना में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है। रात में भारी बारिश होने के बावजूद डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी देर रात नोगली पहुंचे।
डीसी शिमला ने घटनास्थल पर पहुंचकर डमराली में बादल फटने से नाले में बढ़े पानी से हुए नुक्सान का जायजा लिया। DC अनुपम कश्यप ने बताया कि इस घटना में कोई जान-माल नहीं हुआ है। प्रशासन ने टीम को शनिवार सुबह मौके पर पहुंच गई है। तकलेच और डमराली में शुक्रवार देर शाम को भारी बारिश हुई। वहीं बादल फटने से तकलेच के ऊपर वाले हिस्से के साथ लगते नाले में पानी का भारी सैलाब आ गया।
विज्ञापन