Himachal Cabinet Decisions || शिमला: 2024 के पहले दिन सोमवार को हिमाचल प्रदेश Cabinet की बैठक CM Sukhwinder Singh Sukhu की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा के बाद CM Sukhu ने मीडिया को बताया कि सरकार ने हाटी समुदाय को नव वर्ष की बड़ी सौगात दी हुई है। सरकार ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा की है। CM ने कहा कि वे 3 जनवरी को स्वयं नाहन जाएंगे और इसके बारे में जनता को बताएंगे। सुख्खू कैबिनेट की ओर से प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए योजना लाई है।
ऐसे बच्चों के लिए एक Teaching institute बनाएंगे। जब बच्चा स्कूल कर लेगा तो उसी स्कूल में integrated education दी जाएगी। एक एकीकृत संस्थान खोला जाएगा। इसके अलावा एक अन्य फैसला बेरोजगारों के बारे में लिया गया है। 90 फीसदी जनसंख्या गांव में रहती है। राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के फेज 2 को मंजूरी दी है। तीन बीघा वाले युवाओं को हर महीने 20 हजार रुपये मिलेगा। उन्हें सालाना 2 लाख 40 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए 240 करोड़ रुपये की इक्विटी बिजली बोर्ड को दी जाएगी।
- Rajiv Gandhi Startup Scheme के दूसरे चरण में ग्रामीण बेरोजगार युवा को 100 किलोवॉट के पावर प्रोजेक्ट के लिए 40 लाख की लागत का केवल 4 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। बदले में राज्य सरकार युवा को 25 साल तक प्रति माह 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराएगी।
- 8 जनवरी से 12 फरवरी तक सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू करेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधायक सरकार के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाएंगे।
- ग्रामीण रोजगार युवाओं के लिए Rajiv Gandhi Startup Scheme के दूसरे चरण को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
- इसका दूसरा चरण सोलर पावर से संबंधित है। यह उन ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए है, जिनके पास न्यूनतम 3 से 10 बीघा जमीन हो। 100 से 500 किलोवॉट के सोलर पावर का उत्पादन करने के लिए बनी इस योजना में कैबिनेट ने इक्विटी माफ करने को मंजूरी दी है। सरकार इस पर 240 करोड़ रुपए खर्च करेगी।