Himachal News || एक साल में केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को दी 19 हजार 282 करोड़ की मदद, जानिए किस महीने मिला कितना फंड?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  हिमाचल प्रदेश को 1 साल में केंद्र सरकार (center Government) से 19282 करोड़ की मदद  प्राप्त हो चुकी है यह खुलासा हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Himachal Pradesh A Budget Session) के दौरान हुआ है। हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार केंद्र सरकार पर पलटवार कर चुके हैं बावजूद उसके यह आंकड़ा विधानसभा बजट सत्र के दौरान सामने आया है।  गौरतलब है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री । Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार खुले मंच से यह आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र सरकार उनके कदम रोकने की कोशिश कर रही है।

 यह बात भी सर्वविदित है कि हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार (Congress Government) सत्ता में आई है, तब से लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच केंद्र की ओर से मिलने वाली मदद को लेकर वार-पलटवार देखने के लिए मिलता ही रहता है। सत्तासीन कांग्रेस सरकार (Congress Government) अक्सर यह दावा करती है कि केंद्र सरकार (Center Government) ने उनकी मदद रोकने का काम किया है, जिससे प्रदेश के विकास की गति धीमी हुई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार खुले मंच से यह आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र सरकार उनके कदम रोकने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से वह खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, विपक्ष में  बैठी बीजेपी (BJP ) की तरफ से इन आरोपों को निराधार बताए हुए कहा गया है कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मदद प्रदान कर रही है और केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को भरपूर मदद मिल रही है।