skip to content

Himachal Accident: हिमाचल में श्रद्धालुओं से भारा टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे का ​शिकार, 11 श्रद्धालुओं थे सवार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal Accident: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे का ​शिकार हो गया है। इस हादसे में 11 श्रद्धालु मौजूद थे। जिनमें 6 को गंभीर चोटें आई हुई है। वहीं अन्य की हालात ठीक बताई जा रही है। हादसे के बा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत स्थानीये लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा आज दोपहर के बाद पेश आया हुआ है। धनेटा के सरांय गांव के पास यह हादसा उस वक्त पेश आया,

जब बिहार के समस्तीपुर के श्रद्धालु ज्वालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और नैना देवी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान PB01-5961 नंबर की ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के मुताबिक, समस्तीपुर के 22 श्रद्धालु 2 ट्रैवलर में धार्मिक यात्रा पर आए हैं। दोनों में 11-11 श्रद्धालु सवार थे। इस दौरान एक ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी  है।

Traveler Of Pilgrims Overturned In Hamirpur | All Are From Bihar Samasteepur | Jawalaajee Temple Darshan | Himachal Hamirpur Shimla Bihar News
Traveler Of Pilgrims Overturned In Hamirpur | All Are From Bihar Samasteepur | Jawalaajee Temple Darshan | Himachal Hamirpur Shimla Bihar News