हिमाचल में जहां मरीजों में अस्पताल में नहीं मिलता बिस्तरा, वहीं इस अस्पताल के आपातकालीन बेड पर सो रहे कुत्ते,
Bheranj News Hamirpur: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भाेरंज (Bheranj sub-division of Hamirpur) के अस्पताल से एक फोटों सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल ही है। जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के आपातकालीन बेड पर कुत्ता सोया हुआ है। मामला सिविल अस्पताल भोरंज (Civil Hospital Bhoranj) के आपातकालीन बैड पर […]
Bheranj News Hamirpur: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भाेरंज (Bheranj sub-division of Hamirpur) के अस्पताल से एक फोटों सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल ही है। जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के आपातकालीन बेड पर कुत्ता सोया हुआ है। मामला सिविल अस्पताल भोरंज (Civil Hospital Bhoranj) के आपातकालीन बैड पर सो रहे एक कुत्ते का फोट वायरल हो गया है। 13 सितंबर सुबह सवा 3 बजे का यह चित्र दिखाता है कि अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण मरीजों को हमीरपुर रैफर किया जा रहा है, जबकि कुत्ते अस्पताल के बेड पर आराम कर रहे हैं।
बड़ी हैरानी की बता है कि जिस व्यक्ति ने इस फोटों को खिंचकर सोशल मीडिया में वायरल किया हुआ है। वहीं व्यक्ति अस्पताल के बैड से कुत्ते को भी भगा सकता था। लेकिन उसने ऐसा किया नहीं बल्कि फोटों खिंचकर वायरल कर दी है। BMO डॉ. ललित कालिया ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सतर्क रहता है, लेकिन बाउंड्री बाल, गेट और चौकीदार नहीं होने से आवारा कुत्ते व लावारिस पशु अस्पताल में घुस जाते हैं।