skip to content

HPRCA News: हिमाचल के युवाओं के ​लिए खुशखबरी, Himachal Pradesh State Selection Commission के गठन की अधिसूचना जारी, अब खुलेगा नौकरियों का पिटारा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

HPRCA News: शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ( Himachal Pradesh State Selection Commission) के गठन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार को इस संबंध में आधीसूचना जारी कर दी गई है। आयोग का कार्य हिमाचल सरकार के अधीन ग्रुप सी के पदों में भर्ती करने का होगा। वही आपको बता दें कि राज्य चयन आयोग का मुख्य कार्यालय हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में रहेगा। वही ग्रुप सी के पदों में हाईकोर्ट, विधानसभा और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पद भी शामिल है। इसके अलावा ग्रुप से के उन कर्मचारियों की जगह नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का काम भी आयोग करेगा, जिनकी मृत्यु हो गई है ।

हमीरपुर में होगा राज्य चयन आयोग का मुख्यालय:नोटिफिकेशन जारी;

हिमाचल में कैबिनेट मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (Himachal Pradesh State Selection Commission) का गठन को लेकर अधीसूचना जारी नहीं की थी लेकिन आखिरकार शनिवार को प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है अधीसूचना के मुताबिक Himachal Pradesh State Selection Commission क्लास 3 कैटेगरी की भर्तियां करेगी। Himachal Pradesh State Selection Commission ऑर्गेनाइजेशन, स्टाफिंग पैटर्न, बजट, फाइनेंशियल पावर और रिक्रूटमेंट प्रोसेस को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, पब्लिक सर्विस कमीशन, करुणा मूलक कोटे, एक्स सर्विस मेन, दिव्यांग कोटे, बैच वाइज भर्तियां, PWD में सर्वेयर तथा शिक्षा विभाग में JBT की बैच वाइज भर्ती को छोड़कर क्लास थ्री भर्तियों का जिम्मा दिया रहेगा। राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों भी HPRCA ही क्लास थ्री कैटेगरी में भर्ती करेगा।

Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog Headquarters In Hamirpur | Cabinet Approval State Government Has Issued Notification | Class Three Category Recruitment | Himachal Shimla Hamirpur News
Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog Headquarters In Hamirpur | Cabinet Approval State Government Has Issued Notification | Class Three Category Recruitment | Himachal Shimla Hamirpur News

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की क्लास 3 कैटेगरी की भर्ती करेगा
राज्य के बड़े विभिन्न बोर्ड और निगमन को भी Himachal Pradesh State Selection Commission  की क्लास 3 कैटेगरी की भर्ती करेगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 दिसंबर 2023 को पोस्ट कोड 965 भारती की पेपर लीक हुआ था पेपर लीक के कारण 26 दिसंबर 2022 को प्रति सरकार ने चयन आयोग के कामकाज को निलंबित किया और उसके बाद 21 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था इससे क्लास 3 कैटेगरी की भर्तियां लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में लटकी हुई थी राज्य सरकार ने निर्देश पर गठित एसआईटी ने सिलसिलेवार 14 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में FIR दर्ज कर ली हैं। पिछली ही कैबिनेट में सरकार ने IAS अफसर दीपक सानन कमेटी की सिफारिश पर HPRCA के गठन को मंजूरी दी है। आज मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीद है कि जल्द HPRCA अपना काम शुरू करेगा। इससे युवाओं में भी खुशी की लहर है।